झाबुआ

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत दिनांक 7 अगस्त 2021 को अन्नोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा

Published

on

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने इस संबंध में बैठक एवं उचित मूल्य की दुकान का जायजा लिया
झाबुआ 30 जुलाई 2021। मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत दिनांक 7 अगस्त 2021 को अन्नोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर अन्नोत्सव कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी सभी सांसदगण/विधायकगण एवं अन्य माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उचित मूल्य की दुकानों में समारोह पूर्वक खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रत्येक हितग्राही को 10 किलो ग्राम राशन थैले में रखकर वितरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संबंध में नगरीय क्षेत्रों के लिये जो कार्यवाही की जाएगी। जिसमें 1. माननीय प्रधानमंत्री जी तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के सीधे प्रसाणर के लिये प्रत्येक उचित मूल्य दुकान/ कार्यक्रम स्थल पर टीव्ही तथा प्रसारण संबंधी व्यवस्था की जावे। 2. वर्षा काल के समय को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर टेंट माईक इत्यादि की व्यवस्था की जाए। 3. सभी उचित मूल्य की दुकानों को सुसज्जित किया जाए तथा उत्सव का माहोल बनाया जाए। 4. उचित मूल्य की दुकानों पर योजना संबंधी गीत एवं वीडियों को भी चलाया जाए। 5. प्रत्येक दुकान पर कार्यक्रम संबंधी पोस्टर, बेनर, स्टेण्ड आदि लगाया जाए। 6. प्रत्येक दुकान पर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये स्थानीय आवश्यकता अनुसार क्षेत्रवार एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। जो सभी उचित मूल्य की दुकान पर भ्रमण कर सके। 7. उचित मूल्य की दुकानों में पर्यवेक्षण के लिये गठित सर्तकता समिति के सदस्यों तथा कोविड काइसेस मेनेजमेंट टीम के सदस्य को भी कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिये सूचित किया जाएगा। 8. कार्यक्रम स्थल पर कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन किया जाए तथा सभी हितग्राहियो/आयोजकों को मास्क लगाने तथा उचित दूरी बनाये रखने के लिये निर्देशित किया जाएगा। सभी व्यवस्था खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के विभाग के सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिये कार्यवाही की जावेगी।
इस संबंध में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, सहकारीता बैंक के महाप्रबंधक, नान के प्रबंधक, एवं सहकारिता उपायुक्त श्री अमरीश वैद्य उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया था। जिसमें उचित मूल्य की दुकान ब्लॉक कॉलोनी,चारोलीपाडा,मिण्डल,गोपालपुरा एवं डुगरालालु का जायजा लिया था एवं आवश्यक निर्देश दिये गए।
संदेश- कोरोना टीकाकरण एक शुरूवात दो गज की दूरी, मॉस्क है जरूरी। अब हारेगा कोरोना और होगी हमारी जीत

Trending