RATLAM

बाल सेवा योजना में 37 हितग्राही लाभान्वित

Published

on

रतलाम 30 जुलाई 2021/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 योजना के अंतर्गत से 37 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। फास्ट केयर योजना में दो तथा स्पॉन्सरशिप योजना में 62 हितग्राहियों की गैर संस्थानिक देखभाल की जा रही है। जिले में विभाग के आंगनवाड़ी भवन 963 स्वीकृत है इनमें से 778 पूर्ण हो चुके हैं। लाडली लक्ष्मी योजना में 1570 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में 2152 हितग्राही अब तक लाभान्वित हैं। आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण आहार वितरण किया जा रहा है। आंगनवाड़ी में गर्भवती, धात्री माताओं को भी योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।

Trending