RATLAM

चार सड़क निर्माण कार्य पूर्ण, 24 कार्य प्रगति पर

Published

on

रतलाम 30 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में रतलाम जिले में पहुंच मार्गो का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से जिले में 4 मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं जबकि 24 कार्य प्रगति पर हैं।

मलवासा से पालखेड़ी काकड़ का 2.50 किलोमीटर का मार्ग 44.23 लाख की लागत से पूर्ण किया जा चुका है । इसी प्रकार रिंगनिया से सुराणा का 3.2 किलोमीटर का मार्ग 147.92 लाख की लागत से पूर्ण किया जा चुका है। मलवासा नयापुरा से नरसिंहगढ़ खेड़ा मार्ग 4.1 किलोमीटर का 123.18 लाख की लागत से पूर्ण किया जा चुका है। जड़वासाखुर्द से बरवनखेड़ी काकड़ से रतलाम खाचरोद मार्ग 4 किलोमीटर का 85.94 लाख की लागत से पूर्ण किया जा चुका है।

जिन 24 सड़क निर्माण कार्य का कार्य प्रगति पर है उनमें ताल से करवाखेड़ी, माधवपुर- असावती, बलवन फंटा मार्ग, हसन पालिया, सरसी, जावरा-उज्जैन मार्ग, मावता-कालूखेड़ा, ढोढर- बड़ावदा मार्ग, रिंगनोद कलालिया से लेबड़-नसीराबाद मार्ग, सेमलिया से रीछाचांदा मार्ग, जावरा पिपलोदा मार्ग से पंचेवा-सुखेड़ा मार्ग, पॉलिटेक्निक जावरा पहुंच मार्ग, बंबोरी से धनेश्वर मार्ग, बरगढ़ फंटा से भैसाना मार्ग, भेसोला से करमदी नागदा मार्ग, भग्गासेलोत से रावटी पहुंच मार्ग, बरखेड़ा कला से जोगनी माता मंदिर मार्ग, भावगढ़खेड़ी से नागेश्वर मार्ग, रतलाम मोरबनी, उमर-रावटी- बाजना मार्ग, गुनावद बरबोदना भूतिया मार्ग, रतलाम बाजना कुशलगढ़ मार्ग।

इसके अतिरिक्त रतलाम रिंग रोड निर्माण, बरखेड़ा से रुपापाड़ा पहुंच मार्ग, कोटडा से मोतिया कोटडा मार्ग, बागरियों की खेड़ी गोवर्धन पुरा मार्ग रामगढ़ से नारायणगढ़ मार्ग, तंबोलिया से उमरबट्टा मार्ग, बरडापाटड़ा से ब्याटोक मार्ग, डूमाहेडा से फाचरिया होते हुए चापानेर बड़ौदा तक का मार्ग की निविदा आमंत्रण की कार्रवाई की जाना है।

Trending