रतलाम 30 जुलाई 2021/ जिले में फल, सब्ज़ी, मसाला, पुष्प तथा औषधीय फसलों का उत्पादन प्रचुर मात्रा में किया जा रहा है। किसानों को उद्यानिकी फसलों से जोड़ने के साथ ही शासन द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का लाभ प्रदान कर इन फसलों के प्रति आकर्षित किया जा रहा है। जिले में 92592 हेक्टेयर क्षेत्र में इन फसलों का उत्पादन हो रहा है।
कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम के मार्गदर्शन इन फसलो के उत्पादन को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में फल उत्पादन के तहत 12070 हैक्टेयर रकबे में अमरूद, नींबू, संतरा, एप्पल बेर, अंगूर, अनार, ड्रैगन फ्रूट एवं स्ट्रॉबेरी का उत्पादन किया जा रहा है । सब्ज़ी के 31018 हैक्टेयर में मटर, प्याज, गोभी वर्गीय, आलू एवं टमाटर का उत्पादन किया जा रहा है। मसाला फसलों के तहत 42064 हेक्टेयर रकबे में लहसुन, मेथी, मिर्च एवं धनिया का उत्पादन हो रहा है ।
इसी प्रकार पुष्प फसलों में 4460 हेक्टेयर रकबे में गेंदा, गुलाब, गुलदाउदी फसलों का उत्पादन हो रहा है। औषधीय फसलों के तहत 2980 हेक्टेयर रकबे में तुलसी, चंद्रसूर, इसबगोल, कालमेघ का उत्पादन हो रहा है। उक्त सारी फसलों का उत्पादन नवीन कृषि तकनीक के माध्यम से प्राप्त कर कृषक लाभ प्राप्त कर रहे हैं।