झाबुआ

माननीय प्रधानमंत्री केयर फंड से झाबुआ जिले को ऑक्सीजन प्लांट हेतु स्वीकृति प्रधानमंत्री केयर फंड से

Published

on

सम्पूर्ण देश में कुल 1222 पीएसए और मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय , भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है । मंत्रालय के सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस सम्बन्ध में पत्र द्वारा माननीय राज्यसभा सांसद डॉ सुमेरसिंह जी सोलंकी को अवगत कराते हुए सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में निरीक्षण किये जाने हेतु निवेदन किया गया है।
सभी प्लांटों की ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता 58,000 लीटर प्रति मिनट होगा जो 119 मेट्रिक तन के बराबर है । इन प्लांटों से उत्पादन होने वाली ऑक्सीजन से कुल 18,880 मरीजों को लाभ प्राप्त होगा ।
इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में कुल 88 प्लांट स्वीकृत किये गए हैं , जो मध्यप्रदेश के लिए बड़ी सौगात है । पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल जिलों बड़वानी व खरगोन के लिए 300 एवं 100 बेड के लिए 2-2 प्लांट, धार में 300 बेड के लिए 1 प्लांट, झाबुआ में 200 ,100 ,100 बेड के लिए 3 प्लांट तथा अलीराजपुर में 100 बेड के लिए 1 प्लांट स्थापित किये जायेंगे ।

Trending