झाबुआ

अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मनाया ऑनलाइन फ्रेंडशिप डे

Published

on

झाबुआ- अगस्त माह के प्रथम रविवार को मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी कड़ी में अंकुरम् इंटरनेशनल स्कूल झाबुआ द्वारा माय छोटा स्कूल नई दिल्ली के साथ मनाया फ्रेंडशिप डे। सर्वप्रथम वर्चुअल सेलिब्रेशन में बच्चों ने एक दूसरे को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं दी । वर्चुअल सेलिब्रेशन में बच्चों को अपने फेवरेट कार्टून कैरेक्टर जो कि अपनी दोस्ती के लिए प्रसिद्ध है की तरह तैयार किया गया जैसे मोटू- पतलू ,टॉम एंड जेरी, डोरेमोन – नोबिता । ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान बच्चों को एफ फॉर फ्रेंडशिप के बारे में बताया गया और एफ को बनाकर ड्राइंग और फूलों से सजाया गया उसके साथ में सर्कल, ट्रायंगल, स्टैंडिंग लाइन, आदि के उपयोग से दो दोस्त बनाए गए एवं उनमें रंग भरा गया। साथ ही तैयार बच्चों को रैंप वॉक करवाई गई एवं धूमधाम से फ्रेंडशिप डे मनाया गया प्री नर्सरी से कक्षा चौथी तक के सभी बच्चों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।

Trending