झाबुआ जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन के जिला स्तरीय बैठक का आयोजन स्थानीय निजी होटल के बैठक कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी का विस्तार एवं फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई । साथ ही आगामी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफर दिवस पर होने वाले आयोजन की रूपरेखा भी बनाई गई। बैठक के दौरान जिला स्तरीय कार्यकारिणी को पूर्ववत रखते हुए तहसील प्रभारियों का पुनर्गठन किया गया, साथ ही एक निगरानी समिति का भी गठन किया गया।
बैठक में तय किया गया कि समस्त सदस्यों का दुर्घटना व मृत्यु बीमा किया जावेगा।
बैठक में बनाई गई निगरानी समिति में घनश्याम भाटी, रितेश गुप्ता, जगदीश राठौड़ व तन्मय चतुर्वेदी को निगरानी समिति का सदस्य बनाया गया।
तहसील प्रभारी मेघनगर – नितिन डिजिटल, थांदला – महेश गिरी, राणापुर – मनोहर सोनी, कल्याणपुरा – तिलक मालवीय, पिटोल – भूपेंद्र नायक, पारा – राज सरतालिया, पेटलावद- जगदीश राठौड़, झाबुआ – प्रदीप वर्मा , साथ ही आउटडोर फोटोग्राफी के लिए जिला प्रभारी अंकित जैन, झाबुआ नगर प्रभारी बसंत झाला, मेघनगर – पिंटू नायक, थांदला -जितेंद्र जैन, पेटलावद – बंटी अग्रवाल को प्रभारी नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण भूपेंद्र नायक ने, और अध्यक्ष दीपक नीमा व संचालन राजू डामोर व रितेश गुप्ता ने किया।