DHAR

ग्राम पंचायत आमखो के ग्रामीणों ने कलेक्टर धार को सौंपा ज्ञापन

Published

on

धार, 3 अगस्त 2021/ विकासखण्ड नालछा की ग्राम पंचायत आमखों के ग्रामीणों के द्वारा प्रधानमंत्री सडक निर्माण, 24 घंटे विद्युत सप्लाई हेतु एक ज्ञापन देकर निवेदन किया की ग्राम पंचायत आमखो में प्रधानमंत्री सड़क निर्माण की स्वीकृति शीघ्र प्रदान करवाकर रोड निर्माण करें। वर्तमान में ग्राम आमखो घाट से लेकर ग्राम बिलौदा तक का 5 किलोमीटर का मार्ग कच्चा होकर है जिससे सभी ग्रामीणजन व छात्र/छात्राऐं विद्या अध्ययन हेतु स्कूल जाते है तथा उक्त मार्ग कीचड से लथ-पथ रहता है जिस पर वाहन चलाना एवं पैदल चलना भी अत्यन्त दुष्कर होता है । जिससे छात्र/छात्राओं एवं ग्रामीणजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही यहाॅं पर विद्युत सप्लाई भी बहुत कम आती हैं जिससे छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने एवं ग्रामीणों को रात्रि में खेत आदि पर जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। जिसे 24 घंटे सप्लाई की जाने संबंधी ज्ञापन श्रीमान कलेक्टर महोदय को सौपा हैं । उक्त ज्ञापन में श्री ग्राम पंचायत के रमेश, सुरमल, सुनिल, भारत, धन्ना, कैलाश, प्रकाश, करण, भूतपूर्व सरपंच अम्बाराम, मदन, भारमल, अनसिंह, भावसिंह, राजाराम, पप्पु, दिनेश, नानुराम, रमेश आदि उपस्थित थे ।

Trending