DHAR

आंगनवाड़ी केन्द्र दंगोठा, ग्यासाबाद तथा बड़छापरा का निरीक्षण

Published

on

धार 03 अगस्त 2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देषन में महिला बाल विकास विभाग द्वारा निरंतर आंगवाड़ी केंद्रो का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास द्वारा भारती डांगी द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना धार ग्रामीण की आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र दंगोठा में मंगल दिवस मनाया जा रहा था। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित पाई गई।  आंगनवाड़ी केन्द्र ग्यासाबाद में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका दोनों निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाई गई। कार्यकर्ता एवं सहायिका को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने एवं उत्तर संतोषजनक नहीं पाये जाने पर एक दिवस का मानदेय अमान्य करने हेतु परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र बड़छापरा में निरीक्षण के समय ताला लगा पाया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बुलाकर केन्द्र खुलवाया गया एवं टेकहोम राशन का वितरण कराया गया। केन्द्र पर 3 से 6 वर्ष के 31 बच्चे पंजीकृत हैं। स्व सहायता समूह से चर्चा की गई। समूह को प्रदायित गेहूं एवं चावल के मान से समूह द्वारा हितग्राहियों को रेडी टू इट का वितरण नहीं किया जा रहा है, केवल 08 बच्चों को ही रेडी टू इट का प्रदाय किया गया। स्व सहायता समूह के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया ।

Trending