RATLAM

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत कार्यशाला आयोजित

Published

on

रतलाम 03 अगस्त 2021/ विश्व स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त के दौरान आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला प्रशिक्षण केंद्र वीरियाखेड़ी पर स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के दौरान सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने स्वास्थ विभाग के सभी मैदानी कार्यकर्ताओं को दस्तक अभियान के दौरान स्तनपान संबंधी समुचित व्यवहार अपनाने का परामर्श प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

सीएमएचओ ने बताया कि शत प्रतिशत मामलों में सभी प्रसूता महिलाएं बच्चे के जन्म के 1 घंटे के भीतर स्तनपान कराएं। मां का पहला गाढ़ा पीला दूध अमृत के समान है। इसमें सभी आवश्यक विटामिन मिनरल्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होते हैं। प्रसव पश्चात सभी माताओं को अपने बच्चे को 6 माह तक केवल स्तनपान कराना चाहिए। इसके अतिरिक्त पानी एवं अन्य घुट्टी आदि पदार्थ नहीं दिया जाना चाहिए। 6 माह बाद शिशु को पूरक पोषण आहार दिया जाना चाहिए। 2 वर्ष की आयु तक अथवा बच्चा जब तक चाहे स्तनपान नियमित रखना चाहिए। स्तनपान कराने से शिशु मृत्यु दर में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है। बच्चे को जन्म के समय माता के स्तन के संपर्क में लाने से मां के शरीर में प्रोलैक्टिन हार्मोन का स्त्राव शुरू हो जाता हैजिससे बच्चा स्वत: ही स्तनपान करने लगता है। स्तनपान शिशु के लिए पहला टीका तो है हीसाथ ही माता के साथ जुड़ाव का संपर्क भी स्थापित हो जाता हैअतः सभी माताओं को शिशु जन्म के तुरंत बाद स्तनपान कराना चाहिए। इसमें बच्चे को रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने की अद्भुत क्षमता होती है।

कार्यशाला  के दौरान डीपीएम डॉ. अज़हर अली ने विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों को अनमोल एप में गर्भवती माताओं और शिशुओं की समस्त प्रविष्टि शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए। एम एंड ई  अधिकारी श्री राकेशसिंह ने अनमोल एप की प्रविष्टि के बारे में तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया । जिले के विभिन्न विभागीय अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदगढ़  में स्तनपान सप्ताह मनाया गया जिसमें डॉक्टर अर्जुन मौर्य मेडिकल ऑफिसर चंद्रगढ़ द्वारा स्तनपान  के फायदे जिसमें जन्म के 1 घंटे के अंदर दूध पिलाने, 6 माह तक केवल स्तनपान कराने, 6 महीने बाद ऊपरी आहार देने की जानकारी दी गई। प्रथम स्तनपान से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जानकारी दी गई जिसमे खीवराजसीमा वसुनिया एएनएमआशा एवं आशा सुपरवाइजर कार्यकर्ता व ग्रामीणों के साथ मनाया गया। जिसमें स्तनपान संबंधी जानकारी दी गई।

Trending