झाबुआ, 03 अगस्त 2021। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निर्देश के पालन मंे कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा पोलेटेक्नीक काॅलेज झाबुआ में स्थापित ईवीएम/वीवीपेट वेयर हाउस का निरीक्षण किया एवं संधारित रजिस्टर में हस्ताक्षर किए। यहां पर मशीनों के सुरक्षित संधारण एवं सुरक्षा के संबंध में बाहरी निरीक्षण (वेयर हाउस का ताला खोले बिना अर्थात सील्ड वेयर हाउस) का निरीक्षण आज दिनांक 03 अगस्त 2021 को किया गया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना एवं निर्वाचन सुपरवायजर श्री प्रकाश सिंगाडिया उपस्थित थे।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।