झाबुआ

शस्त्र लायसेंस के लिये 10 पौधों के साथ फोटो लगाकर आवेदन करें

Published

on



पर्यावरण की सुरक्षा के लिये कलेक्टर की अभिनव पहल
झाबुआ, 4 अगस्त 2021। जिले में पर्यावरण की सुरक्षा एवं बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा द्वारा एक अभिनव पहल की है। जिसके तहत जिले में जो भी व्यक्ति बन्दुक लायसेंस के लिये आवेदन करेगा आवेदन के साथ कम से कम 10 पौधे रोप कर उसका फोटो आवेदन के साथ चस्पा करना अनिवार्य किया गया है। इससे जहां जिले में हरियाली को बढ़ाने एवं लोगों में जनजागृति लाने के लिये यह छोटा सा प्रयास पर्यावरण की सुरक्षा के क्षेत्र में पहला कदम होगा और बढ़ते प्रदूषण को रोकने में कारगर सिद्ध होगा।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।
क्रमांक/12/767/भारत

Trending