झाबुआ

अपराधों के नियंत्रण में पिछले दिनों झाबुआ में बेहतर कार्य हुआ है:- पुलिस महानिरीक्षक (इंदौर)

Published

on


झाबुआ- 4 अगस्त को श्री हरिनारायण चारी मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा जिला झाबुआ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान श्री चन्द्रशेखर सोंलंकी डीआईजी इंदौर ग्रामीण रेंज व पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता साथ में रहे, जिसमें पुलिस लाइन का निरीक्षण कर वहां की संपूर्ण व्यवस्था और कार्यों का जायजा लिया गया। तत्पश्चात सैनिक सम्मेलन में पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों की समस्याओं को सुना गया एवं निराकरण किया गया। इसके बाद आईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त एसडीओपी व थाना प्रभारियों के साथ अपराधो की समीक्षा बैठक की गई । जिसमें आईजी द्वारा अपराधों के त्वरित निराकरण व अपराधों की रोकथाम के निर्देश दिए गए । साथ ही महिला अपराधों की विशेष समीक्षा कर फास्ट ट्रायल करने के निर्देश दिए गए । आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए उचित कानून व्यवस्था के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया व जिले के अपराधो के निराकरण व पुलिस कार्यालय को लेकर पुलिस की प्रशंसा की

आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि पुलिस लाइन में उपलब्ध संसाधन , जैसे बलवा ड्रिल में लगने वाली सामग्री या संसाधन का मूल्यांकन किया गया है और सभी संसाधन बेहतर कंडीशन में है व संसाधनों का उचित रखरखाव किया जा रहा है इसके अलावा अपराधों के नियंत्रण में पिछले दिनों झाबुआ में बेहतर कार्य हुआ है । जहां पुलिस ने पिछले दिनों सनसनीखेज घटनाओं के खुलासे करने में सफलता प्राप्त की है या क्राइम को नियंत्रण करने में भी बेहतर कार्य हुआ है । इसके अलावा कोरोना काल में पुलिस ने बेहतर कार्य किया है साथ ही पुलिस जवानों ने बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन करवाया है और अपने परिवार को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया है । यदि कोरोना की तीसरी. लहर आती भी है तो झाबुआ पुलिस के लिए प्लस पॉइंट होगा । इसके अलावा पुलिस लाइन को नियंत्रण की बात हो, रखरखाव और बेहतर व्यवस्थाओं की बात हो , जवानों के बेहतर आवास व्यवस्था की बात हो, चाहे जवानों को तनाव से दूर रखने के लिए बगीचे व्यवस्था की बात हो ,सभी मुद्दों पर झाबुआ में बेहतर कार्य हुआ है ।

Trending