झाबुआ

मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ एवं नवरत्न परिवार द्वारा आगामी 29 अगस्त को जिनालयों का शुद्धिकरण अभियान चलाया जाएगा

Published

on

झाबुआ के जिनालयों मे शुद्धिकरण अभियान में निश्रा हेतु मुनिराज से की विनती…


झाबुआ। मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ एवं नवरत्न परिवार द्वारा आगामी 29 अगस्त को पूरे भारतवर्ष में एक साथ 1200 से अधिक जिनालयों का शुद्धिकरण महाभियान संचालित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए नवरत्न परिवार के युवा अर्पित चौधरी ने बताया कि इसी क्रम में झाबुआ में जिनालयांे के शुद्धिकरण अभियान में पावन मिश्रा प्रदान करने की विनती ‘‘श्री स्वाध्याय चातुर्मास’’ हेतु श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में विराजित गच्छाधति आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी मसा के आज्ञानुवर्ती शिष्य मालव रत्न मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी मसा से मालवा महासंघ के प्रचार मंत्री तिलोक मोदी, रायपुरिया से सुनील जैन, पेटलावद से ललित भंडारी एवं विजय जैन, प्रदेश प्रचार मंत्री संदीप जैन तथा महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यशवंत भंडारी ने सामूहिक रूप से की। इस हेतु मुनिराज को आमंत्रण-पत्र भी मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार की ओर से प्रदान किया गया। जिसे श्री रजतचन्द्र विजयीजी एवं मुनि श्री जीतचन्द्र विजयजी मसा ने सहर्ष स्वीकार करते हुए स्वीकृति प्रदान की।

Trending