झाबुआ

श्री राम की नगरी अयोध्या में भूमिपूजन अवसर पर बजरंग सेना प्राचीन रंगपुरा मंदिर पर करेगी आयोजन, 201 दीपकों से राम दरबार को किया जाएगा सुसज्जित, केसरिया ध्वज लहराया जाएगा

Published

on


झाबुआ। मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री रामजी की जन्म भूमि अयोध्या में 5 अगस्त को श्री राम जन्म भूमिपूजन हुआ था एवं कार सेवकांे की आत्मा को शांति प्राप्त हुई थी। इस पुनित उपलक्ष में बजरंग सेना की जिला इकाई एवं नगर इकाई द्वारा संयुक्त रूप से शहर से सटे ग्राम रंगपुरा स्थित प्राचीन श्री राम मंदिर पर 5 अगस्त, गुरूवार को संध्याकाल आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूरे श्री राम दरबार को 201 दीपकांे से सुसज्तित किया जाएगा।
जानकारी देते हुए बजरंग सेना के जिलाध्यक्ष मयूर पंवार एवं जिला सचिव स्वीट गोस्वामी ने बताया कि संध्याकाल 7 बजे सभी बजरंग सैनिक प्राचीन श्री राम दरबार रंगपुरा पर एकत्रित होंगे। यहां श्री राम दरबार, पंचदेव मंदिर को दीपकों से सजाकर सुसज्जित किया जाएगा। इस दौरान विद्युत रोशनी की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही केशरिया ध्वज लहाराने के साथ श्री रामजी के जयकारे गूंजायमान होंगे। बजरंग सेना के जिला उपाध्यक्ष अखिल पांडे एवं जगदीश बैरागी ने इस दिन हिन्दू संप्रदाय के समस्तजनों से संध्याकाल को अपने-अपने घरों पर 7-7 या 11-11 दीपक प्रज्जवलित कर घरों पर केशरिया ध्वज लहराने हेतु भी आव्हान किया है।
कार्ड वितरण का चल रहा कार्य
बजरंग सेना के जिला एवं नगर मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी तथा झाबुआ नगर अध्यक्ष गौरव पालिवाल ने बताया कि बजरंग सेना के राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर से जारी संगठन के आईडी कार्ड वितरण का कार्य भी नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारी-सदस्यों को किया जा रहा है। जिसमें विशेष सहयोग बजरंग सेना के जिला सचिव स्वीट गोस्वामी प्रदान कर रहे है। वहीं बजरंग सेना के नगर उपाध्यक्ष अनसिंह बिलवाल, करड़ावद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गिरीश गुर्जर, घनश्यामसिंह राठौर (रितिकभाई), धर्मेन्द्रसिंह सोलंकी आदि भी पूर्ण सहयोग कर रहे है।

Trending