झाबुआ -झाबुआ के जेल बगीचा स्थित बालाजी धाम पर सज रहे भोलेनाथ, प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन झाबुआ। श्रावण मास में जिलेभर के शिव मंदिरों पर भक्तों का तांता लगा रह रहा है। हर भक्त ‘‘बोल बम हर-हर महादेव’’ के जयकारे लगाते हुए भोलेनाथजी के दर्शन करने के लिए लालायित एवं उत्सुक नजर आ रहे है। मंदिरों में सुबह से लेकर रात तक शिवजी के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ कोविड के नियमों के पालन के साथ जुट रही है। इस महीने में श्रद्धालुजन पूरी तरह से भोलेनाथजी का अभिषेक, जप एवं आराधना-भक्ति में लीन है। पूजा-पाठ का क्रम सतत चल रहा है। इसी बीच झाबुआ के जेल बगीचा स्थित बालाजी धाम पर भी प्रत्येक सोमवार को भगवान भोलेनाथजी का आकर्षक श्रंृगार किया जा रहा है, जो भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन रहा है। मंदिर के सेवक पं. पुष्पेन्द्र शर्मा ने बताया कि श्रावण माह के प्रथम एवं दूसरे सोमवार को भोलेनाथजी का प्रातःकाल अभिषेक कर आरती का आयोजन किया गया। बाद दोपहर में शिवलिंग को फूलों से सजा कर आकर्षक श्रृंगार किया गया। संध्या के समय महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजनांे ने सम्मिलित होकर महाआरती पश्चात् महाप्रसादी का भी लाभ लिया। श्रावण माह से हो रहे आयोजन में बालाजी धाम से जुड़े पियूष पंवार, राजेंद्र शर्मा, मनोज जैन आदि विशेष सहयोग प्रदान कर रहे है।