झाबुआ

पीजी कॉलेज झाबुआ के प्राध्यापक काला मास्क पहनकर और काली पट्टी बांधकर जता रहे विरोध…

Published

on

सातवें वेतनमान के एरियर की किश्त एवं महंगाई भत्ते का भुगतान की मांग


झाबुआ। शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ के प्राध्यापकों ने 4 अगस्त, बुधवार को सातवें वेतनमान के एरियर की किश्त एवं महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किए जाने के विरोध में महाविद्यालय प्राध्यापक संघ मप्र के आव्हान पर एवं संभागीय प्राध्यापक संघ इंदौर के निर्देशानुसार डॉ सुरेशचन्द्र जैन के नेतृत्व में कॉलेज के समस्त प्राध्यापकों द्वारा विगत 2 से 14 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर एवं काले मास्क पहनकर कार्य करने का निर्णय लिया गया है।
महाविद्यालय प्रवेश कार्य के दौरान प्राध्यापकों द्वारा काली पट्टी एवं काले मास्क पहनकर कार्य किया गया। कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एससी जैन ने बताया कि शासन द्वारा प्रोफेसरों को देय राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक विरोध स्वरूप काली पट्टी बंाधकर अपना कार्य सुचारू रूप से संपादित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लिखकर शासन को उक्त राशि के भुगतान हेतु ध्यान आकर्षित करेंगे।
कोविड के नियमों के साथ दो चरणों में आंदोलन
डॉ. एससी जैन ने आंदोलन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। यह आंदोलन दो चरणों में किया जाएगा। कॉलेज में प्राध्यापकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह आंदोलन जारी रखा जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसरों में डॉ. जेसी सिन्हा, डॉ. रविंद्र सिंह, प्रो. केसी कोठारी, प्रो. श्रीकांत शाह, डॉ राजेंद्र परमार, डॉ गोपाल भूरिया सहित अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित थे।

Trending