RATLAM

गुजरात से आये प्रवासी मजदूर का कन्हैयालाल का जल रहा है चूल्हा वन नेशन वन राशन कार्ड से

Published

on

खुशियों की दास्ताँ –

रतलाम 04 अगस्त 2021/ प्रधानमंत्रीजी के ‘‘वन नेशन, वन राशन कार्ड‘‘ योजना, प्रवासी मजदूरो के लिये अत्यन्त कारगार सिद्ध हो रही है। इस योजना के कारण अब प्रवासी मजदूर, चूल्हा जलने की परेशानी से उबरते हुए, दूसरे प्रदेशो में भी जाकर सरलता से अपने परिवार का गुजर-बसर कर पा रहे है।

          गुजरात के पंचमहाल जिला के गोधरा से रतलाम आये श्री कन्हैयालाल भोई इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। लक्ष्मीनगर रतलाम में अभी रह रहे कन्हैयालाल बताते है कि वे फलों की फैरी लगाकर फल बेचने का काम करते है। इसके लिये वे बाजार में एक से दूसरे स्थान पर आ-जाकर सामान बेचते हैं। ऐसे में पहले उन्हें अपने पंचमहाल (गुजरात) के राशन कार्ड का लाभ रतलाम में नही मिल पाता था जिसके कारण सीमित आय में घर-परिवार का गुजर-बसर अच्छी तरह से करने में भारी मशक्कत करना पड़ती थी। किन्तु जब से प्रधानमंत्री ने ‘‘वन नेशन, वन राशन कार्ड‘‘ योजना घोषित की है तब से उन्हें अपने साथ रहने वाले परिवार के 4 सदस्यों का पेट भरना सरल हो गया है। अब वे अपने गुजरात के राशन कार्ड पर, रतलाम की लक्ष्मीनगर स्थित उचित मूल्य की दुकान से सरलता से राशन ले पा रहे है। वहीं प्रधानमंत्री की निःशुल्क राशन वितरण का भी लाभ मिलने से अब उन्हें सच में लगने लगा है कि वे इस योजना का लाभ लेने वाले बहुत भाग्यशाली हैं। इसके लिए वे प्रधानमंत्रीजी और मुख्यमंत्रीजी का आभार व्यक्त करते हैं।

Trending