रतलाम 04 अगस्त 2021/ एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रमांक 1 के तहत वार्ड क्रमांक 32 के आंगनवाड़ी केंद्र मकड़ावन हवेली के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए अनंतिम सूची जारी की गई है। परियोजना अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 1 पद के लिए श्रीमती रजनी पति अरविंद तिवारी फ्रीगंज रोड अहमद अली की चाल का अनंतिम चयन किया गया है। परियोजना अधिकारी श्रीमती चेतना गहलोत ने बताया कि इस सम्बन्ध में किसी को कोई आपत्ति हो तो वे सूची जारी होने के सात दिवस के भीतर काटजू नगर स्थित कार्यालय में आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।