DHAR

रेडी टू इट एवं टेकहोम राशन के निरीक्षण हेतु दल गठित, दलों द्वारा निरीक्षण

Published

on

धार, 04 अगस्त 2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार स्व सहायता समूहों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वितरित किये जा रहे रेडी टू इट एवं टेकहोम राशन के निरीक्षण हेतु दो दलों का गठन किया गया। प्रथम दल में सुभाश जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं इन्दरसिंह बुन्देला, मुख्य निर्देशक, आंगनवाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र धार द्वारा बुधवार को एकीकृत बाल विकास परियोजना सरदारपुर एवं गंधवानी क्षेत्र की विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। परियोजना सरदारपुर क्र. 2 की आंगनवाड़ी केन्द्र चालनी की कार्यकर्ता केन्द्र पर विलम्ब से उपस्थित हुई। कार्यकर्ता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने हेतु परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया। स्व सहायता समूहों को टेकहोम राशन व रेडी टू इट गुणवत्तापूर्ण एवं सही मात्रा में प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया। परियोजना गंधवानी की आंगनवाड़ी केन्द्र पांच पिपल्या क्र. 1 एवं 2 पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका दोनों उपस्थित पाई गई।

द्वितीय दल में विक्रान्त भास्कर दामले एवं भारती डांगी, द्वय सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना सरदारपुर क्षेत्र की विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र बांदेड़ी बंद पाया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कंचन विलम्ब से उपस्थित हुई। मधु स्व सहायता समूह द्वारा रेडी टू इट का प्रदाय किया गया, किन्तु मात्रा कम पाई गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने एवं समूह द्वारा कम मात्रा में रेडी टू इट प्रदाय करने के कारण भुगतान राशि से कटोत्रा करने के निर्देष परियोजना अधिकारी को दिये गये।

Trending