अलीराजपुर

7 अगस्त को जिले की 298 शासकीय उचित मूल्य दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निःशुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा

Published

on

अलीराजपुर, 5 अगस्त 2021 – प्रदेश के साथ ही जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निःशुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम 7 अगस्त 2021 को आयोजित होगा। उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के पात्र परिवार को प्रति सदस्य 5 किलो खाद्यान्न के मान से 10 किलो के बैग में पात्रता अनुसार निःशुल्क राशन प्रदान किया जाएगा। जिले की समस्त 298 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर 7 अगस्त, 2021 को प्रातः 10ः30 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। योजनान्तर्गत जिले में एक लाख 24 हजार एक पात्र परिवारों के 6 लाख 81 हजार 322 सदस्य लाभांवित होंगे। इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिले की प्रत्येक उचित मूल्य दुकानवार कुल 298 हेतु नोडल अधिकारियों नियुक्त किया गया है। कोविड प्रोटोकॉल के पालन के मद्देनजर बैग की उपलब्धता के आधार पर उक्त कार्यक्रम मंे हितग्राहियों को बैग में राशन दिया जाएगा। आमजन ीजजचरूध्ध्बउमअमदजेण्उचण्हवअण्पदध्मअमदज.तमहपेजतंजपवद लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर कार्यक्रम से लाईव जुड़ सकते हैं। जिले में अन्नोत्सव के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम की व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।

Trending