अलीराजपुर

कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित 7 अगस्त के आयोजन संबंधित तैयारियों की समीक्षा की

Published

on

अलीराजपुर, 5 अगस्त 2021 – जिले में 7 अगस्त, 2021 को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निःशुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम की तैयारियों और व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। उक्त कार्यक्रम के तहत जिले की 298 शासकीय उचित मूल्य राषन वितरण दुकानों पर पात्र हितग्राहियों को थैले और राषन वितरण होगा। उक्त आयोजन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर आयोजन संबंधित आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने संबंधित निर्देष दिए। उन्होंने प्रत्येक राषन वितरण दुकान पर उचित बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट के सुनने और देखने की उचित व्यवस्था संबंधित दिषा निर्देष दिए। साथ ही उन्होंने उक्त आयेजन में हितग्राहियों, जनप्रतिनिधिगण, निगरानी समिति सदस्यों, संकट प्रबंधन समूह सदस्यों, आदि की उपस्थिति और कोविड प्रोटोकोल के तहत बैठक व्यवस्था संबंधित निर्देष दिए। उन्होंने पूरे आयोजन संबंधित तैयारियों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए आवष्यक दिषा निर्देष भी दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, एसडीएम जोबट श्री श्यामबीर सिंह, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीएम सोडवा श्री देवकीनंदन सिंह, एसडीएम चन्द्रषेखर आजाद नगर सुश्री किरण अंजना, समस्त तहसीलदार, समस्त सीईओ जनपद पंचायत सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Trending