DHAR

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत 7 अगस्त  को होगा अन्नोत्सव कार्यक्रम

Published

on

      धार, 5 अगस्त 2021/ मध्यप्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनांतर्गत 7 अगस्त  को अन्नोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त योजना अंतर्गत प्रत्येक नागरिक की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित के उद्देश्य से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 में सम्मिलित पात्र परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से प्रतिमाह राशन प्राप्त करने की पात्रता के संबंध में जागरूक करने के  लिए 7 अगस्त  को प्रातः 10 बजे से प्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पात्र परिवारों को 10 किग्रा. क्षमता के बैग / थैले में समारोहपूर्वक राशन का वितरण उचित
 मूल्य दुकानों से किया जाना है। जिसमें  प्रधानमंत्री वर्चुअल लाईव  जुड़कर हितग्राहियों से चर्चा करेंगे तथा उपस्थित जनता को संबोधित करेंगे।
         जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम  जिला मुख्यालय पर  सांसद छतरसिंह दरबार के मुख्य आतिथ्य में शासकीय पीजी कालेज आडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा तथा जिले की कुल 771 शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में समारोहपूर्वक आयोजित किया जायेगा एवं स्थानीय लोक संगीत, रंगोली एवं आकर्षक साज-सज्जा की जाकर पात्र हितग्राहियों को 10 किग्रा. क्षमता के बैग / थैले में राशन का वितरण किया जावेगा। अंकुर योजना अंतर्गत हितग्राहियों को पौधा दिया जाकर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जायेगा।
        इस संबंध में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने सभी पात्र हितग्राहियों से  अनुरोध किया है कि शासन द्वारा जारी कोविड प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करें।

Trending