झाबुआ

7 अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव की सभी तैयारियां पूर्ण माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की –

Published

on

झाबुआ, 6 अगस्त 2021। स्कूल शिक्षा ( स्वतंत्र प्रभार ) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री इंदर सिंह जी परमार ने 7 अगस्त को होने वाले अन्न उत्सव की तैयारी के लिए झाबुआ जिले की 354 उचित मूल्य की दुकानों में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण कर लेने पर प्रसन्नता व्यक्त की है एवं सफल आयोजन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की है। 7 अगस्त , को होने वाले अन्न उत्सव की तैयारी के लिए झाबुआ जिले की 354 उचित मूल्य की दुकानों में बेहतरीन ढंग से रंगाई पुताई, प्रत्येक उचित मूल्य की दुकानों के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त कर एवं उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न वितरण हेतु जिले को प्राप्त 24000 थेले समक्ष में वितरण करने के लिए जनप्रतिनिधियों को अतिथि के रूप में निमंत्रण एवं उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाने की कार्यवाही की गई है। इसके अतिरिक्त 7 अगस्त को इस अन्न दिवस हेतु पात्र हितग्राहियों को प्रथम चरण में प्रतीकात्मक रूप से निःशुल्क 10 किलो राशन पैक थेले में देने एवं शेष हितग्राहियों को अगस्त में ही 10 किलोग्राम राशन के थेले दिए जाने की व्यवस्था प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत झाबुआ जिले में की गई है।
इस संबंध में कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में 354 उचित मूल्य की दुकानों पर यह कार्यक्रम होगा। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और हितग्राहियों को संबोधित करेंगे। इस दिन प्रत्येक उचित मूल्य की दुकानों पर प्रथम चरण के लिए चयनित हितग्राहियों को थैले में 10 किलोग्राम राशन दिया जाएगा।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Trending