झाबुआ

अन्घत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ‘‘मिशन रोशनी‘‘ के संबंध में बैठक सम्पन्न जिले में नेत्र रोग एवं मोतियाबिन्द आपरेशन का विशेष अभियान 15 अगस्त से प्रारम्भ

Published

on

झाबुआ, 6 अगस्त 2021। दिनांक 5 अगस्त 2021 को कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता में अन्घत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत साइट सेर्वस एवं जीवन ज्योति हास्पिटल एवं जिला अन्धत्व निवारण समिति द्वारा आगामी समय में ‘‘मिशन रोशनी‘‘ के अन्तर्गत जिले में नेत्र रोग एवं मोतियाबिन्द आपरेशन का विशेष अभियान 15 अगस्त से प्रारम्भ किया जायेगा तथा इसमें जिला झाबुआ को मोतियाबिन्द मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु श्रीमान कलेक्टर महोदय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्वार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. श्री बी.एस.बघेल, फादर थामस, पी.ए. चेयर मेन जीवन ज्योति हास्पिटल मेघगनगर, श्री मती जयशी कुमार प्रोग्राम मेनेजर, साईट जवेर भोपाल, श्री रविन्द्र श्रीवास्तव जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीवन ज्योति हाॅस्पिटल मेघनगर, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री दिनेश वर्मा, श्री राजेन्द्र जोशी डिप्टी डीपीएम उपस्थित रहे।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Trending