झाबुआ, 6 अगस्त 2021। जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार पोलिथीन मुक्त झाबुआ के अन्तर्गत प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड धार की टीम एवं नगरपालिका परिषद् झाबुआ की संयुक्त टीम द्वारा नगर के बस स्टेण्ड क्षैत्र थादला गेट आजाद मार्ग बोहरा मार्ग क्षैत्र मे किराना, ठैला व्यवसायी सब्जी विक्रेताओं होटल व्यवसायीयों की दुकानों पर छापामार कार्यवाई की गई जिसके अन्तर्गत 20 किलो ग्राम अमानक स्तर की पोलीथीन जब्त कर चालानी कार्यवाही गई। दुकानदारो से रू 2200/- की राशि वसूली गई। निरीक्षण के दौरान छोटे एवं बडे व्यापारियों क्षरा कपडे व जूट की थैली का उपयोग करते पाये जाने पर उनकी सराहना की गई।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडीया द्वारा बताया गया कि उक्त अभियान जारी रहेगा तथा व्यवसायियों से अपील की है कि अमानक पोलिथीन का उपयोग बन्द कर देवे। सयुक्त दल में प्रदुषण विभाग के सहायक यंत्री पीयूष शर्मा रसायनक्ष श्री अनुप श्रीवासव नगर पालिका स्वास्थ्य अधिकारी श्री युनूस उद्दीन कुरैशी, सहायक राजस्व निरीक्षक श्री आशिष भाबर, कर्मचारी श्री राहुल, रूपसिंह, मालू जमादार आदि उपस्थित रहे।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।