DHAR

जिला स्तरीय ’’टेलेन्ट सर्च 2021’’ 9 अगस्त से ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन

Published

on

धार, 06 अगस्त/ शासन की मंशानुसार खेल और युवा कल्याण म.प्र. की 17 विभिन्न खेल अकादमियों के लिए आदिमजाति कल्याण व स्कूल शिक्षा के समन्वय से जिला स्तरीय ’’टेलेन्ट सर्च 2021’’ प्रक्रिया 24 अगस्त  से 04 सितम्बर  के मध्य खेलों इंडिया केन्द्र भारतीय खेल कुशाभाऊ ठाकरे विशेष खेल प्रक्षेत्र, जेतपुरा धार में आयोजित होगी। प्रक्रिया में किसी भी खेल विधा के कक्षा सातवीं से बारहवी तक के बालक/बालिकाओं का चयन जिनकी आयु बारह वर्ष से अधिक हो, बेटरी टेस्ट (50 मी., 600 मी. दौड़, सिटअप्स, पुशअप्स, सिट एन्ड रीच, फ्लेमिंग टेस्ट फॉर बेलेन्स, बीएमआई आधार पर किया जाएगा। संचालनालय के निर्देश अनुसार खिलाड़ियों को दिनांक 09 अगस्त  की प्रातः 8 बजे से 18 अगस्त की रात्रि 11:59 बजे के मध्य ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन (फार्म लिंक- https://dsywmp.in/telentsearch2021  करना अनिवार्य है। जो कि पोर्टल https://dsywmp.gov.in  पर भी किया जा सकता है। अधिक जानकारी हेतु पुलिस कंट्रोल रूम (7415589284 एवं 9926254664) (खेल विभाग) धार या संस्था प्रमुख/पीटीआई/युवा समन्वयक विकासखंड के शा.उ.उ.मा.वि. में सम्पर्क कर सकते है।

Trending