धार 06 अगस्त 2021/कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार स्व सहायता समूहों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वितरित किये जा रहे रेडी टू इट एवं टेकहोम राषन के निरीक्षण शुक्रवार को विक्रान्त भास्कर दामले, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना कुक्षी एवं डही क्षेत्र की विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों का भ्रमण किया गया। टेकहोम राषन एवं रेडी टू इट के संबंध में हितग्राहियों से चर्चा की गई। स्व सहायता समूह द्वारा रेडी टू इट का प्रदाय किया जाना पाया गया। सही मात्रा एवं गुणवत्तायुक्त रेडी टू इट वितरण करने हेतु समूह को निर्देषित किया गया। एकीकृत बाल विकास परियोजना डही के आंगनवाड़ी केन्द्र बड़दा मानकरपुरा में पोषण वाटिका का अवलोकन किया गया। पोषण वाटिका व्यवस्थित रूप से निर्मित की गई है, जिसमें अनेक प्रकार के फुल एवं फल के पौधे लगाये गये हैं। आंगनवाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के पश्चात् एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय कुक्षी में पर्यवेक्षकों की बैठक ली गई। बैठक में पोषण पुनर्वास केन्द्र, I-MAM, पोषण टेकर, रेडी टू इट, लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लक्ष्य एवं उपलब्धि की समीक्षा की गई।