RATLAM

भोजन भी, जीवन भी सम्मान भी, धन्यवाद मोदीजी

Published

on

रतलाम 07 अगस्त 2021/ रतलाम शहर के नयागांव राजगढ़ निवासी सुरेश शेखावत का कहना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कोरोना संक्रमण के लाक डाउन के दौरान भूख से निपटनें का सहारा बनी। जब सारे व्यवसाय लाक डाउन के कारण बंद हो गये थे। परिवार की स्थिति खराब हो गई थी, तब प्रधानमंत्रीजी ने पांच किलों नि:शुल्क अनाज प्रदाय करवारकर दो जून की रोटी की व्यवस्था की। सम्मान के साथ भोजन की व्यवस्था होने से परिवार को पुनः खड़ा होने  संबल मिला।

          उन्होनें कहा कि इतना ही नही लाक डाउन के दौरान उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस सिलेण्डर, जन धन खाते में एक हजार रूपये की राशि भी प्रधानमंत्रीजी ने डलवाई। गरीबों के प्रति उनकी चिंता तथा मुख्यमंत्रीजी के सतत प्रयास से आपदा की स्थिति से परिवार को निकालनें में सफल हुए। केंद्र एवं राज्य सरकार को धन्यवाद।

Trending