RATLAM

नि:शुल्क अनाज मिलने से अमृतलाल के परिवार को लाक डाउन से निपटने में मिली सहायता

Published

on

रतलाम 07 अगस्त 2021/ रतलाम शहर के टेंकर रोड निवासी अमृतलाल का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौरान लाक डाउन के समय उपजी आपदा मैने न जीवन में सुनी और न ही देखी। उस समय जीवन का बचाव करने के लिए न तो घर से निकला जा सकता था, और व्यवसाय भी पूरी तरह चौपट हो गया था। भोजन से लेकर परिवार की समस्त आवश्यकताओ की पूर्ति संभव नही हो पा रही थी। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने हम गरीबो के बारे  में सोचा तथा नित नई योजनाएं प्रारंभ कर संबल प्रदान किया।

प्रधानमंत्रीजी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना प्रारंभ की। पीएम स्वनिधि योजना से गरीबों को ब्याज मुक्त ऋण पुनः व्यवसाय करनें हेतु दिलाया गया। जन धन खाते में राशि का प्रेषण, पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 10 हजार रूपये किसानों के खातों में भेजनें का कार्य, महिलाओं के लिए उज्जवला गैस, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान योजना आदि को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित कराया।

उन्होनें कहा कि इतना ही नही, लाक डाउन के दौरान उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस सिलेण्डर, जन धन खाते में एक हजार रूपये की राशि भी प्रधानमंत्रीजी ने डलवाई। गरीबों के प्रति उनकी चिंता तथा मुख्यमंत्रीजी के सतत प्रयास से आपदा की स्थिति से परिवार को निकालने में सफल हुए। केंद्र एवं राज्य सरकार को धन्यवाद।

Trending