झाबुआ- झाबुआ शहर मे कोरोना काल के दौरान पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर अवैध रूप से सट्टे का संचालन लगातार बढ़ता गया । कुछ अवैध रूप से सट्टा संचालकों ने यूवको को खाईवाल का काम सिखाकर उन्हें चौराहे चौराहे पर खड़ा कर दिया और हाथ में मोबाइल के माध्यम से सट्टा लेना बताया गया । कई माफिया सटटा संचालन में रोडपति से करोड़पति बन गए । और यही माफिया जब पुलिसिया कार्यवाही होती है तो छोटे-छोटे इन खाईवालों का नाम बता कर पुलिस की कागजी खानापूर्ति में मदद करते हैं । झाबुआ शहर में भी अनेक स्थानों पर सटट्टा खाई वालों का काम लगातार बढ़ रहा है । पूर्व में भी झाबुआ में कई जगह IPL का सटटा और अवैध रूप से सट्टे का संचालन हो रहा था । सट्टा संचालकों को वर्तमान मे किसी भी प्रकार का भय नहीं होने से खुलेआम सट्टे का संचालन , शहर के कई वार्डों में लगातार हो.रहा हैं । इसके अलावा इन सट्टा संचालकों के पास दिन भर में दर्जनों या सैकड़ों लोग सट्टा.लगाने के लिए आते है। झाबुआ के हुसैनी चौक, राजगढ़ नाका, विवेकानंद कॉलोनी, मेघनगर नाका , बस स्टैंड , नपा आदि क्षेत्रों में सट्टा संचालक सक्रिय रुप से खाईवाल का काम कर रहे हैं । कोरोना कॉल तो सट्टा संचालकों के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है । आईपीएल प्रारंभ होने के बाद तो आईपीएल से जुड़े खाईवाल बेखौफ होकर अपना सट्टा चला रहे हैं उन्हें इस बात की जानकारी है कि कोरोना काल मे पुलिस ड्यूटी में व्यस्त हैं । इसलिए ना तो कोई कहने वाला है नहीं कोई टोकने वाला है और ना ही कोई कार्रवाई करने वाला हैं । इसलिए झाबुआ के विभिन्न क्षेत्रों में में सारे नियम कायदों को ताक में रखकर सट्टा खाईवाल ,अपना सट्टा बैखोफ होकर संचालित कर रहे थे.ओर.कर रहे है । पिछले दिनों पुलिस ने कुछ छोटे सट्टा संचालकों पर कार्यवाही की , लेकिन अब भी पुलिस उन सट्टा माफियाओं को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम है जो इन्हें बेखौफ होकर रिमोट कंट्रोल की तरह संचालित कर रहे हैं । पुलिस को भी चाहिए कि जो सट्टा संचालक रिमोट कंट्रोल की तरह आपरेट करने वालो को पकडे ।
इसके अलावा झाबुआ से सटे फुलमाल चौराहे पर भी सट्टे के साथ-साथ देह व्यापार भी बढ़ता जा रहा है कुछ दलालों द्वारा फोन के माध्यम से बुकिंग कर महिलाओं को अन्य क्षेत्र से बुलाकर फुलमाल क्षेत्र में देह व्यापार का कारोबार जोर शोर से चलाया जा रहा है । यह दलाल सक्रिय रूप से देह व्यापार से संबंधित लोगों से लगातार मोबाइल के माध्यम से संपर्क में हैं और समय समय पर सूचना देकर देह व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल पर महिलाओं के फोटो भेज कर उन्हें बुलाते हैं इस तरह यह व्यापार दलालों के माध्यम से धीरे-धीरे अपने पैर पसार रहा है पूर्व में भी इस क्षेत्र में देह व्यापार को लेकर कई सूचनाएं व शिकायत, पुलिस विभाग को भी की गई थी कोरोना काल के कारण जरूर यहां पर यह व्यापार बंद था लेकिन अब पुन: देह व्यापार अपने अस्तित्व में आ चुका है और दलालों द्वारा महिलाओं को पैसों का लालच देकर इस दलदल में धकेला जा रहा है । इसके अलावा झाबुआ के एकाध होटल में भी देह व्यापार के लिए महिलाएं बाहरी क्षेत्रों से आ रही हैं होटल संचालकों द्वारा मांग अनुसार महिलाओं को फोन से सूचना देकर रात्रि में बुलाया जाता है और अल सुबह पुन: भेज दिया जाता है इस प्रकार देह व्यापार भी धीरे-धीरे बढ पसार रहा है । पुलिस प्रशासन को चाहिए कि इस और सख्त कार्रवाई करते हुए अवैध सट्टा संचालकों को और देह व्यापार के लिए दलालों को ढूंढा उन पर सख्त कार्रवाई करें ।