धार 10 अगस्त 2021/ आआईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए जिले के स्वास्थ्य केंद्र के लिए दिए गए आक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीने कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेन्द्र चौधरी को आज कलेक्ट्रेट परिसर में सौंपी।
बैंक के रिजनल हेड विक्रम पंवार ने बताया कि कोविड की महामारी को देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रदेश में 150 आक्सीजन कंसन्ट्रेटर दी जा रही है। जिनमें से धार जिले में 18 मशीने दी जाए रही है। जिनमें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर, कुक्षी, बाग, डही, निसरपुर, धरमपुरी, गंधवानी, मनावर तथा तिरला में दो-दो आक्सीजन कंसन्ट्रेटर मशीन शामिल है। उन्होने कहा कि हमारी हमेशा यही कोशिश रहेगी कि जो भी मदद संभव हो वह हम करेगे।