DHAR

रोजगार मेले 12 अगस्त से

Published

on

धार 10 अगस्त 2021/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तर पर कोविड-19 की गाईडलाईन का पालन करते हुए रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 12 अगस्त को विकासखण्ड बाग की ग्राम पंचायत भवन टाण्डा में रोजगार मेला आयोजित किया जावेगा। इसी प्रकार विकासखण्ड डही एवं कुक्षी का रोजगार मेला ग्राम पंचायत परिसर पडियाल में 13 अगस्त को, मनावर, गंधवानी का रोजगार मेला कार्यालय आदि शक्ति संकुल स्तरीय संगठन दर्जी मोहल्ला सिंघाना में 16 अगस्त को, निसरपुर एवं कुक्षी का रोजगार मेला आजीविका भवन निसरपुर में 17 अगस्त को, नालछा, तिरला एवं धार का रोजगार मेला ग्राम पंचायत भवन बगड़ी में 18 अगस्त को तथा विकासखण्ड धरमपुरी एवं उमरबन का रोजगार मेला कार्यालय संकुल स्तरीय संगठन बेंगदा रोड धामनोद में 19 अगस्त को आयोजित किए जावेंगी।
सीईओ श्री वशिष्ठ ने बताया कि उक्त रोजगार मेले प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित किए जावेंगे। इन रोजगार मेलों में पीथमपुर क्षेत्र की महिला प्रायवेट लिमिटेड, प्रतिभा प्रायवेट लिमिटेड, सेफलेक्स एवं अन्य कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से बेरोजगार युवक/युवतियों का चयन किया जावेगा। रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष, 5वीं से 12 वीं योग्यता, आईटीआई उत्तीर्ण युवक/युवतियों प्रतिभाग ले सकते है।

Trending