धार 10 अगस्त 2021/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकरी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 कार्यक्रम जारी किया गया है। तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि एक जनवरी 2022 अर्हता रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन, अनुभागों का उचित गठन तथा मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण की अवधि 9 अगस्त से प्रारंभ होकर 31 अक्टूबर तक चलेगा। इसी प्रकार एकीकृत प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाषन एक नवम्बर को, दावे और आपत्तियॉं दर्ज करने की अवधि एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक, विशेष कैम्प की अवधि 13 व 14 नवम्बर एवं 20 व 21 नवम्बर, दावे और आपत्तियों का निराकरण 20 दिसम्बर तक तथा निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को किया जावेगा।
उन्होंने समस्त बीएलओ को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम अनुसार मतदाताओं से डोर-टू-डोर सम्पर्क कर एक जनवरी 2022 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतादाताओं से फार्म प्राप्त कर निर्वाचक नामावली में दर्ज करया जाना सुनिष्चित किया है। कोई भी नवीन मतदाता छूटे न रहे, इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।