धार 10 अगस्त 2021/ जिला आयुष अधिकारी हंसा बारिया ने बताया कि धार जिले के 56 ग्राम में मंगलवार से आयुष मलेरिया अभियान प्रारंभ हुआ। जिसमें ग्राम गुणावाद में आयुष मलेरिया अभियान के तहत होम्योपैथिक चिकित्सक, नोडल अधिकारी नरेन्द्र नागर ने आयुष मलेरिया अभियान ने भ्रमण किया। इस दौरा आमजनता को मलेरिया बुखार के संबंध में जानकारी दी। भ्रमण के दौरान संधारित किये जा रहे रिकॉर्ड, फीवर सर्व, लार्वा का निरीक्षण किया। गाँव के प्रत्येक बच्चे, महिला, पुरुष, वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलाओं को होम्योपैथिक मलेरिया प्रिवेंटिव औषधि का सेवन कराया गया। साथ ही होम्योपैथीक मलेरिया प्रिवेंटिव औषधि सेवन करने के साथ-साथ विभिन्न सावधानी बरतने की समझाईश भी दी गई। बताया गया कि अपने घर मे नियमित रूप से साफ सफाई स्वच्छता, गमले, मटके, कुलर में एकत्रित पानी को खाली करे, गड्डे में एकत्रित पानी मे काला आयल, घासलेट डाल कर, गड्डो को भर कर जल जमाव ना होने दे, नीम का धुंआ करे, मच्छरदानी का उपयोग करे, फूल स्लीव्स के कपड़े पहनकर सिंग्नल युज प्लास्टिक आईटम्स, डीसपोजल आइटम का निष्पादन उचित तरीके से कर मलेरिया बुखार से अपना बचाव करने की जानकारी दी गई।