RATLAM

वन अधिकार पट्टाधारकों के खेतों पर होंगे मनरेगा से कार्य

Published

on

रतलाम 10 अगस्त 2021/ जिले में वनाधिकार अधिनियम के तहत जिन पात्र हितग्राहियों को भूमि के पट्टे प्रदान किए गए हैं उनके क्षेत्रों पर मनरेगा योजना से विभिन्न कार्य किए जाकर आदिवासी किसान का जीवन स्तर सुधारा जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा विशेष रूप से योजना तैयार की गई है जिसमें प्रत्येक आदिवासी किसान के खेत पर कम से कम 50 हजार रुपए के कार्य किए जाएंगे। इनमें कुआं, मेड बंधान, खेत तालाब, भूमि सुधार, वृक्षारोपण इत्यादि कार्य सम्मिलित है।

रतलाम जिले में 1553 आदिवासियों को वन अधिकार अधिनियम के तहत भूमि के पट्टे प्रदान किए गए हैं। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम की पहल पर पट्टाधारकों की भूमि पर मनरेगा योजना से जो कार्य किए जाएंगे उसमें भूमि स्वामी को मजदूरी करने की राशि भी मिलेगी और खेतों में संरचनाओं का निर्माण भी होगा।

Trending