DHAR

न्यायाधीशों ने लिया नर्मदा तट की साफ.सफाई का संकल्पन्यायाधीशों ने लिया नर्मदा तट की साफ.सफाई का संकल्प

Published

on

धार 11 अगस्त 2021ध् राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशध्अध्यक्ष अखिलेश जोशीए एसण् विनीतए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मागदर्शन में तहसील विधिक सेवा समिति धरमपुरी राजेश नंदेश्वर एवं अन्य न्यायाधीशों द्वारा नर्मदा घाट धरमपुरी में नर्मदा नदी स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया। इस अवसर पर नदी स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर नर्मदा नदी को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ ली गई तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता प्रसारित करने के लिए स्वयं एवं उपस्थित न्यायाधीशों एवं अधिकारियों के साथ साफ.सफाई का कर लोगों को प्रेरित किया। नर्मदा घाट में स्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया कि भविष्य में वह नर्मदा नदी को स्वच्छ रखने का हरसंभव प्रयास करें एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर लोगों ने यह संकल्प लिया कि वो नर्मदा की निर्मल धारा को प्रदूषित नहीं करेंगेए अपने हर संभव प्रयत्न करेंगे कि नर्मदा की धारा स्वच्छ रखे। साथ ही कूडा.कचरा गंदगी नर्मदा नहीं में प्रवाहित नहीं करने और नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने हेतु जागरूक किया गया तथा कूडा.कचरा नदी में प्रवाहित न करते हुए कूडे दान का उपयोग किए जाने हेतु जागरूक किया गया। मूलरूप से स्वच्छता को अपनाने के लिए लोगो के व्यवहार परिवर्तन पर अत्यधिक ध्यान दिया गया।

Trending