झाबुआ

100 किलोमीटर लंबे रतलाम झाबुआ रोड का निर्माण कार्य जल्द होगा प्रारंभ

Published

on

100 किलोमीटर लंबे रतलाम झाबुआ रोड की मरम्मत करने, रोड को चौड़ा करने एवं घुमावदार टर्न हटाने हेतु एमपीआरडीसी द्वारा सर्वे प्रारंभ किया जा रहा है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार झाबुआ रतलाम रोड पर तीन बाईपास बनाए जाने की संभावना है। वर्तमान रोड की चौड़ाई साडे 5 फीट है एवं रोड की स्थिति भी बदहाल है। चार पहिया वाहनों को आमने सामने से गुजरने में खासी दिक्कत आती है साथी आगे चल रहे दोपहिया वाहनों को ओवरटेक करने में भी न सिर्फ दुर्घटना का खतरा रहता है बल्कि अधिक समय भी लगता है। सन 2014 में बनाए गए इस रोड पर कई सारे पुलिया भी है जिनकी मरम्मत एवं इन्हें चौड़ा किया जाना भी अनिवार्य है।
विशिष्ट सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थांदला के सुतारेती, मेघनगर एवं बामनिया से बाईपास निकलने की प्रबल संभावनाएं हैं।

उक्त रोड का निर्माण हो जाने से न सिर्फ रतलाम झाबुआ की दूरी कम समय में तय की जा सकेगी बल्कि गुजरात से लिंक होने के चलते आने जाने में भी सहूलियत रहेगी।
प्रादेशिक जन समाचार झाबुआ के लिए हिमांशु त्रिवेदी।

Trending