धार 11 अगस्त 2021- शासकीय पोलीटेकनिक महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि स्थानीय शासकीय पोलीटेकनिक कालेज में इंजिनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश (प्रथम चरण) की आनलाईन पंजीयन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होकर 24 अगस्त तक चलेगी। प्रवेश हेतु पात्रता गणित एवं विज्ञान विषय के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना है। पंजीयन में सुधार के लिये 25 से 26 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। आनलाईन च्वाइस फिलिंग 16 अगस्त से शुरू होगी तथा 1 सितम्बर तक जारी रहेगी। दस्तावेजों का सत्यापन सहित चयनित विद्यार्थियों का प्रवेश 6 से 11 सितम्बर तक होगा संस्था में मेकाट्रानिक्स, मेन्यूफेक्चरिंग इंजी, इण्डस्ट्रीयल इलेक्ट्रानिक्स, कम्प्यूटर साईस एण्ड इंजी. एवं इनफारमेशन टेक्नालाजी ब्रांच में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। आनलाईन पंजीकरण एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिये
www.dte.mponline.gov.in पर विजिट करें । प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय में भी निःशुल्क पंजीकरण करा सकते है।