DHAR

ग्राम पंचायत कछावदा के ग्राम रोजगार सहायक रूपेन्द्रसिंह चौहान के विरुद्ध कार्यवाही की जाकर उक्त राशि की वसूली एवं सेवा समाप्ति हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी

Published

on

धार. 11 अगस्त 2021. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशिष वशिष्ठ ने बताया कि ग्राम पंचायत कछावदा के ग्राम सांगवीकला जनपद पंचायत तिरला में मनरेगा अन्तर्गत तालाब निर्माण के कार्य में फर्जी तरीके से मजदूरी की राशि आहरित करने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर आलोक कुमार सिंह को गयी थी। जिस पर तुरन्त कार्यवाही की जाकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिरला से जांच करायी गयीए जिसमें मजदूरी की राशि 254760 ध्. रूपये की अनियमितता किया जाना पाया गया ।
उक्त जांच उपरान्त ग्राम पंचायत कछावदा के ग्राम रोजगार सहायक रूपेन्द्रसिंह चौहान के विरुद्ध कार्यवाही की जाकर उक्त राशि की वसूली एवं सेवा समाप्ति हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

Trending