झाबुआ:विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की बैठक स्थानीय गायत्री मंदिर में संपन्न की गई।मुख्य अतिथि स्वरूप दुर्गा वाहिनी प्रांत सह संयोजिका ऋतु शर्मा(मनावर) उपस्थित रहीं।मातृशक्ति जिला संयोजिका रुकमणी पांचाल झाबुआ एवं दिव्य चौहन समेत जिले एवं नगर के पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर सभा की शुरुआत की गई।
ऋतु शर्मा द्वारा कार्यकर्ताओं को आने वाले तीज त्योहारों में अधिक से अधिक युवतियों एवं महिलाओं की संख्या सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया,पश्चात प्रचार प्रसार एवं जन संपर्क की रूपरेखा निर्धारित की गई। आने वाले त्योहारों रक्षा बंधन, गणेश उत्सव,कृष्ण जन्माष्टमी,नवरात्रि आदि में विविध गतिविधियों एवं सांस्कृतिक आयोजनों तथा शस्त्र पूजन आदि के माध्यम से जिले भर में हिंदू समाज की महिलाओं में जागृति लाने पर मंथन किया गया।
प्रांत सह संयोजिका ऋतु शर्मा द्वारा पिछले कुछ समय में मध्य प्रदेश, राजस्थान,उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे अनेक राज्यों में महिलाओं पर अत्याचारों रोकने एवं अप्रिय घटनाओं की रोकथाम हेतु, लव जिहाद एवं धर्मांतरण जैसे विषयों पर हिंदू समाज की युवतियों एवं महिलाओं में जन जागृति लाने हेतु वृहद गतिविधियां संचालित की गई हैं। बैठक उपरांत समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा गायत्री मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।गायत्री मंदिर झाबुआ से प्रादेशिक जन समाचार के लिए हिमांशु त्रिवेदी।