झाबुआ

बाल श्रम बालिका शिक्षा अप्रवासी छात्र ड्रॉपआउट एवं निरक्षर बच्चों को स्कूल जाने के लिये जागृत करने के लिये जनजागृति अभियान को कलेक्टर द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया

Published

on

झाबुआ, 12 अगस्त 2021। आगाज अभियान का हुआ शुभारंभ यूएसए भोपाल के सहयोग से झाबुआ जिले में पोस्ट को बाल श्रम बालिका शिक्षा अप्रवासी छात्र ड्रॉपआउट एवं निरक्षर बच्चों को पुणे स्कूल स्कूल से जोड़ने हेतु सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, डिप्टी कलेक्टर डाॅ. श्री अभयसिंह खराडी, जिला समन्वयक ममता यूनिसेफ भोपाल से श्री जिम्मी निर्मल उपस्थित थे। इस ग्रुप नाटक कार्यक्रमों के द्वारा समाज में जनचेतना लाना वह अपने बच्चों को स्कूल से जोड़ना बाल श्रम काम करना लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम का प्रचार प्रसार वह अन्य सामाजिक गतिविधियों हेतु झाबुआ जिले में 200 लोगों का आयोजन किया जाना है।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।

Trending