DHAR

प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर नारीशक्ति कार्यक्रम सम्पन्न

Published

on

धार 12 अगस्त 2021/ प्रधानमंत्री का आत्मनिर्भर नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में वर्चूअल विडियो कान्फे्रंस के माध्यम से पूरे भारत में प्रसारित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश के (अनुपपुर), उ.प्र.(झांसी), तमिलनाडु, मणिपुर, उत्तराखण्ड (रूद्रपुर) की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा कर जाना कि कैसे वे गरीबी के दुष्चक्र से बाहर आई। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा एवं सरकार द्वारा क्या-क्या सहयोग उन्हे प्रदान कर उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हुई। जिसमें मुख्य रूप से प्लास्टिक कचरे से 200 कि.मी. का रोड़ तैयार करवाने में अपना सहयोग समूह की सदस्यों द्वारा दिया गया। जिससे उनको 30 लाख रूपए की आय प्राप्त हुई। झांसी के समूह की दीदीयों द्वारा डेरी कार्य के बारे में बताते हुये कहा कि मिशन के सहयोग से 25000 समूह महिला सदस्य द्वारा डेरी कार्य को प्रारंभ कर अच्छी आय प्राप्त की है। जिससे उनका टर्नओवर 110 करोड़ हो गया है। जिसपर प्रधानमंत्री द्वारा सभी समूह को साल में एक बार बड़े- बड़े प्लांट जैसे अमूल व अन्य के शैक्षणिक भ्रमण कर ज्ञान अर्जन किया जावे और झांसी के समूहो जैसे आय अर्जित की जावे। म.प्र. के अनुपपुर के समूह की दीदीयों द्वारा जैविक खैती से जुड़ने हेतु जैविक खाद निर्माण एवं जिसमें केचुआ खाद, गोबर खाद, निमास्त्र, अगनास्त्र, ब्रम्हास्त्र, घनजीवामृत बनाकर बेचकर काफी अच्छी आय प्राप्त करना बताया गया और उसकी कृषि सखी के रूप में प्रशिक्षण भी राज्य स्तर पर दिये गये। प्रधानमंत्री ने ऑनलाईन खाद एवं जैविक दवाईयों का जैम पोर्टल के माध्यम से बेचने का भी कहा गया है। प्रधानमंत्री द्वारा अलग-अलग छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर आय अर्जन कर लाभ करने वाली समूह की दीदीयों के बारे में जानकारी ली गई। प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत अमृत महोत्सव 15 अगस्त से लेकर 15 अगस्त 2023 तक मनाने का कहा गया है। आत्मनिर्भर नारीशक्ति संवाद कार्यक्रम सभी 13 विकासखण्डो में म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं समूह की दीदीयों द्वारा आयोजित किया गया।
इस दौरान म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत 54 समूहो को चक्रियकोष निधि के रूप में 5.70 लाख रूपए की राषि, सामूदायिक निवेश निधि 343 समूहो को 113.75 लाख रूपए, प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की 25 समूहो के लाभार्थियों को 17.47 लाख रूपये की स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल, राजीव यादव, सीईओ जिला पंचायत आशीष वशिष्ठ, म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला परियोजना प्रबंधक अर्पणा पाण्डे सहित समूह के सदस्यगण मौजूद थे।

Trending