झाबुआ

नवीन आरटीओ के पदभार ग्रहण करने के बाद एजेंटों में हुई हाथापाई

Published

on

झाबुआ- नवीन आरटीओ श्रीमती कृतिका मोहटा के पदभार ग्रहण करने के बाद शाम को जिला परिवहन कार्यालय मे दो पक्षो में हुई नोकझोंक , हाथापाई तक जा पहुंची, बाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के यहां कुछ लोगों को ले जाकर, उसके कार्यालय पर हाथापाई भी की, जिसमें कुछ को चोट भी लगी। मामले में पुलिस थाने में दोनो पक्षो द्वारा एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई ।
विगत दिनों तत्कालीन जिला परिवहन अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के स्थानांतरण हो जाने.पर एवं नवागत परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा ने 12 अगस्त गुरुवार को कार्यभार संभाला । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एजेंट गुलाब सिंह यादव एवं एजेंट शैलेंद्र राठौर के बीच एजेंटी प्रथा को लेकर कई समय से नोकझोंक चल रही थी । मैडम के कार्यभार संभालने के कुछ देर बाद ही दोनों के बीच परिवहन कार्यालय में कहासुनी भी हुई और मारपीट हुई । वहां उपस्थित लोगों ने दोनों को समझा कर मामले को शांत कर दिया । लेकिन कुछ देर बाद एक पक्ष के कुछ लोग फिल्मी स्टाइल में बस स्टैंड स्थित विपक्ष के ऑफिस पर पहुंचे और दादागिरी करते हुए गाली गलौज की व मारपीट भी की । देखने वाले के अनुसार कुछ लोगों के हाथ में लोहे की राड.और सरिए के टुकड़े थे । दूर से यह नजारा किसी खूनी संघर्ष से कम नजर नहीं आ रहा था । इस मारपीट में यादव एवं उनके दो सहयोगी प्रीतमसिंह एवं अमित यादव को चोंट आयी, इसी के साथ राठौड़ और उनके भाई शैलेंद्र को भी चोट आई है। इसके पीछे कारण जानने का प्रयास किया, तो नाम ना बताने पर कुछ लोगों ने बताया कि मैडम ने परिवहन व इससे संबंधित संपूर्ण कामकाज व सारा कार्यभार व सारा कामकाज पूर्व में ही प्रथा अनुसार किया जाना तय किया हैं । इसके पीछे कारण यह हैं कि  पिछले दिनों जिले से बाहर तत्कालीन आरटीओ व नवीन आरटीओ व एक दलाल के बीच हुई मीटिंग के तहत लिए गए निर्णय के कारण यह सब कुछ हुआ हैं । याने पूर्व एजेंट द्वारा सभी फाइलों को ओके करने के बाद ही , आरटीओ द्वारा ओके किया जावेगा । इस प्रथा को लेकर कई एजेंट तत्कालीन आरटीओ के साथ काम करने में असहज थे और छोटे-छोटे कामों के लिए महीनों बीत जाते थे । नई पदस्थापना के बाद भी ,वही पुरानी प्रथा से कुछ एजेंट आज भी नाराज हैं । आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस परिवहन कार्यालय में किस प्रथा के अनुसार एजेंटों द्वारा काम किया जायेगा , पुरानी प्रथा द्वारा या फिर नई प्रथा द्वारा ….।

Trending