अलीराजपुर

डोर टू डोर सर्वे कर टीकाकरण से शेष रहे व्यक्तियों की जानकारी एकत्र कर रहा है मैदानी अमला

Published

on

अलीराजपुर, 13 अगस्त 2021 – जिले में मैदानी अमला घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण कराने वालों एवं टीकाकरण से शेष रहे व्यक्तियों की जानकारी एकत्र कर रहा है। उक्त अमला आमजन को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित भी कर रहा है। कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता के मार्गदर्षन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन के दिषा निर्देषन में जिले में आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, षिक्षकगण घर-घर दस्तक देकर टीकाकरण से शेष रहे व्यक्तियों की जानकारी एकत्र कर रहे है। साथ ही उक्त अमला टीकाकरण का प्रथम एवं द्वितीय डोज लगा चुके व्यक्तियों की जानकारी भी एकत्र कर रहा है। टीकाकरण के बचे तथा प्रथम डोज के बाद द्वितीय डोज लगवाने वाले व्यक्तियों को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। जिला एवं विकासखंड स्तर पर उक्त सर्वे कार्य की लगातार सतत माॅनिटरिंग की जा रही है। सर्वे कार्य की माॅनिटरिंग के लिए समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नोडल अधिकारियों के साथ सतत माॅनिटरिंग भी कर रहे है। मैदानी अमला टीकाकरण के साथ-साथ आमजन को कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी भी दे रहा है।

Trending