RATLAM

रतलाम शहर में 14 अगस्‍त को कोविड वैक्‍सीनेशन किया जाएगा

Published

on

रतलाम 13 अगस्त 2021/ रतलाम शहर में 14 अगस्‍त शनिवार को कम्‍यनिटी हॉल अल्‍कापुरी और काश्‍यप सभागृह सागोद रोड पर कोविशील्‍ड का केवल द्वितीय डोज लगाया जाएगा । रतलाम शहर के न्‍यू कलेक्‍टोरेट केंद्र पर केवल विदेश यात्रा करने वाले एवं शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों को कोविशील्‍ड का वैक्‍सीनेशन किया जाएगा ।

            रतलाम शहर के महर्षि दयानंद स्‍कूल इंदिरा नगर केंद्र पर मतदान केंद्र क्रमांक 21, 27, 28, 29 के लोगों को कोविशील्‍ड का पहला डोज लगाया जाएगा। मांगलिक भवन सुभाष नगर केंद्र पर मतदान केंद्र क्रमांक 80 , 81, 83 के लोगों को कोविशील्‍ड का पहला डोज लगाया जाएगा। जमात खाना शैरानीपुरा केंद्र पर मतदान केंद्र क्रमांक 158,162, 187, 190, 194 के लोगों को कोविशील्‍ड का पहला डोज लगाया जाएगा। प्राथमिक स्‍कूल ईश्‍वर नगर केंद्र पर मतदान केंद्र क्रमांक 166  के लोगों को कोविशील्‍ड का पहला डोज लगाया जाएगा।

अरेबीयन मोहम्‍मदी मदरसा चिंगीपुरा पर मतदान केंद्र क्रमांक 150, 188 के लोगों को कोविशील्‍ड का पहला डोज लगाया जाएगा। ऑनर्स स्‍कूल दिलीप नगर रोड पर मतदान केंद्र क्रमांक 256, 257,  258 के लोगों को कोविशील्‍ड का पहला डोज लगाया जाएगा ।

Trending