DHAR

जिला स्तरीय निगरानी दल गठित

Published

on

धार 13 अगस्त 2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तर पर खरीफ 2021 में फसलों की स्थिति कीट व्याधि प्रकोप का निरीक्षण एवं नियंत्रण तथा कृषकों को तकनिकी मार्गदर्शन हेतु जिला स्तरीय निगरानी दल का गठन किया है। निगरानी दल जिले की फसलों का निरीक्षण उपरान्त प्रतिवेदन तीन दिवस में इस कार्यालय को प्रस्तुत करेगा। दल में स.स.क कार्यालय दल प्रमुख डी.एस. मोर्य ),  कीट विशेषज्ञ (एंटोमोलॉजिस्ट) नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र इंदौर, पौध रोग विशेषज्ञ (प्लांट पैथोलॉजिस्ट) कृषि विज्ञान केन्द्र धार, शस्य विज्ञानी (एग्रोनोमिस्ट) कृषि विज्ञान केन्द्र धार तथा अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग के संबंधित अधिकारी रहेंगे।
निगरानी दल का दायित्व
निगरानी दल में जिले के समीपस्थ कृषि विज्ञान केन्द्र में पदस्थ कीट विषेषज्ञ (एंटोमोलॉजिस्ट), पादव रोग विषेषज्ञ (प्लांट पैथोलॉजिस्ट), शस्य विज्ञानी (एग्रोनोमिस्ट) के साथ अपने कार्य क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। निगरानी दल खरीफ 2021 में फसलो की स्थिति कीट व्याधि प्रकोप का निरीक्षण एवं नियंत्रण तथा कृषकों के तकनीकी मार्गदर्शन हेतु आवश्कतानुसार समय समय पर सुझाव देंगे। निगरानी दल प्राप्त समस्याओं के संबंध में कृषकों को सुझाव देगें एवं उनकी समस्याओं का यथोचित निराकरण कर भ्रमण पश्चात् प्रतिवेदन तीन दिवस में भेजना सुनिश्चित करेंगें। अनुविभागीय अधिकारी कृषि कीट/व्याधि से प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण हेतु वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र धार मनावर से संपर्क कर दल भ्रमण हेतु आवश्यकतानुसार प्रबंध करेगें।

Trending