DHAR

आत्म निर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अंतर्गत ‘‘सेल्फ डिफेंस’’ पर व्याख्यान का आयोजन

Published

on

धार 13 अगस्त  2021/ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय धार में षुक्रवार को ‘‘सेल्फ डिफेंस’’ विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आनलाईन आयोजन किया गया। इस व्याख्यान की मुख्य वक्ता मुस्कान चौहान थी, जो मार्शल आर्ट में कामन वेल्थ गेम में सिल्वर मेडलिस्ट रही है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीआर पाटील, क्रीडा अधिकारी डॉ सवसिंह चौहान, प्रो. सुभाष कामदार प्रो. विनोद खाकरे तथा समस्त स्टाफ उपस्थित हुए। मुख्य वक्ता सुश्री चौहान द्वारा छात्राओं को सेल्फ डिफेंस एवं आत्मरक्षा तथा खुद के बचाव करने के उपाय बतायें। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने भाग लिया। संस्था प्रमुख डॉ. पाटील द्वारा सभी छात्राओं का मार्गदर्शन किया व अपने सम्बोधन में छात्राओं को अपनी सुरक्षा के लिए प्रेरित किया।

Trending