प्रेस क्लब धार में आयोजित कार्यक्रम में आज माननीय मंत्री महोदय धार के प्रवास पर मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा के मार्गदर्शन में कर्म चारी हित हेतु 5 सूत्री ज्ञापन भेट किया गया। कर्मचारियों की लंबित मांगों के निराकरण के लिए माननीय मंत्री महोदय श्री नरोत्तम मिश्रा जी मध्यप्रदेश शासन भोपाल सांसद महोदय माननीय श्री छतर सिंह दरबार जी को 5 सूत्री मांग पत्रक जिसमें आदिम जाति कल्याण विभाग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई करण नहीं किया जाना स्थाई करके नियमित पदस्थापना में लिया जाय। दैनिक वेतन कर्मचारी साथियों को 6 माह से वेतन नहीं प्राप्त हुआ है वेतन के अभाव में कर्मचारी को आर्थिक ता साथ चलना पड़ता है। यही परेशानी आदिम जाति विभाग अंशकालीन कर्मचारियों की है उनको भी वेतन के लाले पड़े हुए हैं। अंशकालीन कर्मचारियों को शीघ्र ही शीघ्र कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर पर किया जाना जरूरी है क्योंकि मात्र ₹5000 में परिवार का भरण पोषण करना कठिनाई होती है। इसी प्रकार शीत ऋतु में गरम कोट देने का प्रावधान है शासन द्वारा कई वर्षों से वर्दी नहीं दी जा रही है। माननीय मंत्री महोदय जी को मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संगठन ने पत्र देकर के मांग की है कि हमारी जायज मांगों का निराकरण शासन स्तर से करवाएं। आपके द्वारा की गई कार्रवाई जिला अधिकारियों को अवगत कराएं ताकि कर्मचारियों की जायज मांगों का निराकरण किया जा सके। उक्त जानकारी मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संगठन जिला शाखा धार के जिला सचिव डी डी बैरागी ने दी।