DHAR

कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट तथा 300 दिन से अधिक लंबित न रहे – कलेक्टर श्री सिंह

Published

on

धार 16 अगस्त 2021/ सीएम कान्फें्रस के लिए सभी विभाग प्रमुख पालन प्रतिवेदन तैयार कर जानकारी आज ही भेजना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी यह प्रयास करें कि कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट तथा 300 दिन से अधिक लंबित न रहे। यह निर्देश कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्टेªट सभाकक्ष में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होने कहा कि जिला अधिकारी ग्रुप में दिए गए निर्देष के प्रति समय सीमा में अपना रिस्पांस करें। सभी विभाग ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर उन्हे निर्देशित करे कि वे फिल्ड में अपने मुवमेंट बढाए। महिला बाल विकास, वेटनरी, उद्यानिकी, स्वास्थ्य विभाग फिल्ड में अपना मुवमेंट इस तरह लगातार बनाए रखे। शिक्षा विभाग, बीआरसी तथा बीईओ को निर्देशित करें कि वे लगातार स्कूलों में शिक्षको की उपस्थिति का निरीक्षण कर अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करें। महिला बाल विकास विभाग के सीडीपीओं अपने क्षेत्र की आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर दिए जा रहे खाद्यान्न का निरीक्षण करते रहे, जिससे हर बच्चों तक खाना पहुॅचे और शासन के प्रयास सार्थक सिद्ध हो।

 इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आशीष वशिष्ट सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।

Trending